Weather: प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, मुख्यमंत्री ने दिए कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश

imd mausam weather gwalior bhopal indore jabalpur update forecast

Weather Update Today: अगले 24 घंटे में बारिशऔर ओलावृष्टि को लेकर IMD Alert। Delhi-NCR
– फोटो : self

विस्तार


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश हुई। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर जबलपुर और सागर संभागों के जिलो में अनेक स्थानो पर बारिश हुई। ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इसके साथ कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। छतरपुर जिले के समीपस्थ ग्राम बरकोहा में लगातार दस मिनिट तक ओले गिरते रहे।

कलेक्टरों को निर्देश जारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि हाल ही में कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के दृष्टिगत सर्वेक्षण सहित प्रभावित किसानों को राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को किसानों ने अतिवर्षा तथा ओलावृष्टि से आंशिक नुकसान की जानकारी दी है। प्रदेश में कुछ स्थानों से अतिवर्षा से फसलों के कुछ नुकसान के समाचार प्राप्त हुए हैं।

तापमान भी हुआ कम

अधिकतम तापमान भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में विशेष रूप से कम हुए। उज्जैन संभाग के जिलों में काफी कम हुए एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलो में विशेष रूप से कम हुए। ग्वालियर, रीवा और सागर संभागों के जिलों में काफी कम हुए। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से कम हुए एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। शहडोल संभाग के जिलों में काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.9°C तालुन (बड़वानी) में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.6°C नरसिंहपुर में दर्ज किया गया। दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर उत्तरी कर्नाटक तक ट्रफ़ लाइन गुजर रही है, जिसके कारण अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ नमी आ रही है। 5 मार्च 2024 की रात्रि से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी में) 

ओरछा 7, नौगांव 3, अजयगढ़ 3, निवाड़ी 2, गौरीहार 2, बीजाडांडी 2, बीरसिंगपुर 2, शाहपुरा 2. पृथ्वीपुर 2, नरवर 4, लहार 4, रौन 4, मिहोना 3,

कोलारस 3, बैराड़ 3, मऊ 3, भिंड 3, ग्वालियर 2, पोहरी 2, चीनोर 2, भितरवार 2, विजयपुर 2, डबरा 2, गोरमी 2, घाटीगांव 2, करेरा 2, दतिया 2, अलीपुर 2।

ओलावृष्टि के प्रमुख आंकड़े

जिला (तहसीलवार) छतरपुर (नौगांव, महाराजपुर, चंदला, गोरिहार, लवकुशनगर), टीकमगढ़ (जतारा), अशोकनगर (ईसागढ़, मुंगोली, शढोरा, चंदेरी), गुना- (गुना, बमोरी), शिवपुरी – (करेरा, पिछोर, शिवपुरी, नरवर), मुरैना (कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़) दतिया, ग्वालियर (ग्वालियर, भितरवार), श्योपुरकला – (विजयपुर), रायसेन- (गैरतगंज सिलवानी), निवाड़ी, पन्ना- (अजयगढ़)।

चेतावनी

चंबल और शहडोल संभागों के जिलों में, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मऊगंज, सतना, मैहर, डिंडोरी, पांढुर्णा,

बालाघाट, टीकमगढ़, कटनी, दमोह, दतिया और सिवनी जिलों में बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। भिंड, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *