Rajasthan News: डीग में टायर फटने से गड्ढे में उतरी बस, 15 यात्री घायल; कामां से जा रही थी भरतपुर

Rajasthan: Bus lands in pit due to tire burst in Deeg, 15 passengers injured; Was going from work to Bharatpur

दुर्घटनास्थल पर बैठे बस यात्री तथा अस्पताल में इलाजरत घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में एक लोक परिवहन की बस का टायर फटने की वजह से सड़क किनारे एक गड्ढे में उतर गई। बस में करीब 50 सवारियां थीं, जिनमें से 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां से कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, लोक परिवहन की बस कामां से भरतपुर आ रही थी। बस में 50 यात्री सवार थे। जैसे ही बस कुम्हेर के सुपावस मोड़ के पास पहुंची, अचानक उसका टायर फट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में उतर गई। बस के गड्ढे में उतरते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पास ही में होटल था। होटल पर मौजूद लोग तुरंत बस के पास पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। लोगों ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से तुरंत घायलों को कुम्हेर के अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल आठ घायलों को कुम्हेर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी गंभीर घायलों को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *