Rajasthan News: एसएमएस के सर्जिकल यूनिट हेड डॉक्टर के खिलाफ ACB की कार्रवाई, 22 प्रॉपर्टीज के दस्तावेज मिले

Rajasthan News: ACB action against SMS surgical unit head doctor, documents of 22 properties found

डॉ. रंजन लांबा के खिलाफ ACB की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एसएमएस अस्पताल, जयपुर की सर्जरी यूनिट में कार्यरत डॉ. रंजन लांबा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एसीबी की झुंझुनू, सीकर और चुरू की टीम ने झुंझुनू में तीन अलग-अलग ठिकानों कार्रवाई की। 22 घंटे तक लगातार चली इस कार्रवाई में करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। देर रात तक चली इस कार्रवाई में एसीबी को डॉ. लांबा के पास करोड़ों रुपये की 22 अलग-अलग प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इनमें से अधिकांश प्रॉपर्टी जयपुर व उसके आसपास के इलाकों में है। एसीबी इनकी कीमत का आकलन कर रही है। एसीबी ASP इस्माइल खान ने बताया कि डॉ. रंजन लांबा के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी।

ACB मुख्यालय के निर्देश पर शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को एसीबी की झुंझुनू ,सीकर व चूरू की टीम ने झुंझुनू में तीन ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की। एसीबी के प्राथमिक आकलन व अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार डॉ. लांबा ने अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के नाम से संपत्ति खरीद रखी है। जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में उसके आवासीय व व्यावसायिक भूखंड हैं। एसीबी को अब तक अलग-अलग नामों से रजिस्टर्ड 22 आवासीय व कृषि भूखंडों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। बाजार में इनकी कीमत करोड़ों रुपये मानी जा रही है।

एसीबी को डॉ. लांबा से संबंधित चार बैंक खातों के बारे में भी पता चला है, उन बैंक खातों के बारे में भी एसीबी ने बैंक से डिटेल मांगी है। साथ ही लॉकर संबंधित जानकारी भी जुटाई जा रही है। डॉ. रंजन लांबा की पत्नी डॉ. सुनीता लांबा आईवीएफ विशेषज्ञ हैं और गुढ़ा रेलवे फाटक स्थित सपार हॉस्पिटल की संचालक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *